May 3, 2025
Police Time 24
Other

Mumbai Crime News: गैस कटर से काटते थे ATM मशीनें, लाखों की चोरी की, अब पकड़े गए

मुंबई

एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपये निकालने के महाराष्ट्र में कई मामले सामने आए थे
गैग कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपये निकालने के महाराष्ट्र में कई मामले सामने आए थे। जो लोग इस गिरोह में शामिल थे, उनमें से दो आरोपियों को प्रयागराज में पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश राजाराम और साजन निषाद पता चले हैं।गिरफ्तार आरोपियों ने यूपी एसटीएफ की टीम को बताया कि उन्होंने 5 सितंबर को उल्हासनगर में अपनी इसी मोडस ऑपरेंडी से आईसीआईसीआई की एटीएम मशीन से 28 लाख रुपये निकाल लिए थे। एसटीएफ के उपाधीक्षक नवेंदु कुमार को इस गिरोह के बारे में जब जानकारी मिली, तो उन्होंने इंस्पेक्टर केशव चंद्र राय व अतुल कुमार सिंह को इनवेस्टिगेशन का जिम्मा सौंपा। इसी कड़ी में 26 सितंबर को प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद इलाके में ट्रैप लगाया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 3 लाख, 20 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के कई शहरों के अलावा देश के कई राज्यों में एटीएम से रकम निकाली है। उन्होंने दिल्ली के द्वारिका, यूपी के सीतापुर और हरदोई, लखीमपुर खीरी, कौशाम्बी में भी इसी मोडस ऑपरेंडी से एटीएम मशीनों को काटा।

साल 2019 में लहरपुर में जब आरोपी एटीएम से रकम निकाल रहे थे, तब पुलिस ने इन्हें पकड़ा था। उस केस में दोनों का जमानत तो मिल गई थी। लेकिन बाद में मुकदमे में पैरवी के लिए रुपये की जब तंगी पड़ने लगी, तो दोनों आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 सितंबर, 2021 को उल्हासनगर की आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा और उसमें से 28 लाख रुपये निकाल लिए। उस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। सभी ने आपस में एटीएम से निकाली रकम बांट ली।

क्राइम एनसीआर

जिससे शादी करने का था प्लान, ली उसी की जान, युवती ने मुंहबोले भाई संग मिलकर उतारा मौत के घाट

अपने दोस्त से चल रहे मनमुटाव से गुस्साई युवती ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों भाई-बहन मौके से फरार हो गए। मृतक के सिर और मुंह पर लगभग 12 बार रॉड और पत्थर से मारा गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को वारदात के महज तीन घंटे बाद ही गांव घाटा से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोमवार की है।

Related posts

https://youtu.be/5QcRhGWJQrE?si=VY3EBfOZsNkcWeVB

policetime24

https://youtu.be/9Lw_iG35C1k?si=1jrX3TmKS6wYl2jO

policetime24

https://youtu.be/hHnK09wD6No?si=lkAt19esRWgYhDpZ

policetime24

https://youtu.be/oq2nQPRAwiM?si=c31PDt03bivJsfGn

policetime24

https://youtu.be/nt_AiwypuqQ?si=5T9s_dANf_jaUGqP

policetime24

https://youtube.com/shorts/BDlhc5jbgss?si=KuXIkf7C5u0kx_Wx

policetime24

Leave a Comment