मुंबई
एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपये निकालने के महाराष्ट्र में कई मामले सामने आए थे
गैग कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपये निकालने के महाराष्ट्र में कई मामले सामने आए थे। जो लोग इस गिरोह में शामिल थे, उनमें से दो आरोपियों को प्रयागराज में पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश राजाराम और साजन निषाद पता चले हैं।गिरफ्तार आरोपियों ने यूपी एसटीएफ की टीम को बताया कि उन्होंने 5 सितंबर को उल्हासनगर में अपनी इसी मोडस ऑपरेंडी से आईसीआईसीआई की एटीएम मशीन से 28 लाख रुपये निकाल लिए थे। एसटीएफ के उपाधीक्षक नवेंदु कुमार को इस गिरोह के बारे में जब जानकारी मिली, तो उन्होंने इंस्पेक्टर केशव चंद्र राय व अतुल कुमार सिंह को इनवेस्टिगेशन का जिम्मा सौंपा। इसी कड़ी में 26 सितंबर को प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद इलाके में ट्रैप लगाया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 3 लाख, 20 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के कई शहरों के अलावा देश के कई राज्यों में एटीएम से रकम निकाली है। उन्होंने दिल्ली के द्वारिका, यूपी के सीतापुर और हरदोई, लखीमपुर खीरी, कौशाम्बी में भी इसी मोडस ऑपरेंडी से एटीएम मशीनों को काटा।
साल 2019 में लहरपुर में जब आरोपी एटीएम से रकम निकाल रहे थे, तब पुलिस ने इन्हें पकड़ा था। उस केस में दोनों का जमानत तो मिल गई थी। लेकिन बाद में मुकदमे में पैरवी के लिए रुपये की जब तंगी पड़ने लगी, तो दोनों आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 सितंबर, 2021 को उल्हासनगर की आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा और उसमें से 28 लाख रुपये निकाल लिए। उस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। सभी ने आपस में एटीएम से निकाली रकम बांट ली।
क्राइम एनसीआर
जिससे शादी करने का था प्लान, ली उसी की जान, युवती ने मुंहबोले भाई संग मिलकर उतारा मौत के घाट
अपने दोस्त से चल रहे मनमुटाव से गुस्साई युवती ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों भाई-बहन मौके से फरार हो गए। मृतक के सिर और मुंह पर लगभग 12 बार रॉड और पत्थर से मारा गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को वारदात के महज तीन घंटे बाद ही गांव घाटा से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोमवार की है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल रॉड और पत्थर बरामद कर लिए हैं। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
गांव घाटा निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे उसके घर के पास ऑटो रिक्शा चालक को पीटने की जानकारी मिली। उसने वहां जाकर देखा तो एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था, तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बगैरन निवासी आसिफ (25) के रूप में हुई।
एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने तीन घंटे बाद हत्यारोपी दोनों भाई-बहन को गांव घाटा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव अंथरा निवासी याकूब (26) और बदायूं के ही बगैरन निवासी सोनिया (24) के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सोनिया जालंधर में सिलाई का काम करती है। मुंहबोला भाई याकूब ऑटो रिक्शा चलाता है।
शादी करना चाहती थी युवती
सोनिया ने बताया कि ऑटो चलाने वाले आसिफ के साथ उसकी 2018 से दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन दोनों का झगड़ा चल रहा था। सोमवार को आसिफ से मिलने के लिए वह जालंधर से गुरुग्राम पहुंची थी। वहां पर बीयर पीने के बाद बातचीत हुई और फिर उसने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर आसिफ की हत्या कर दी।